जाति को लेकर पीएम मोदी का सपा-बसपा-कांग्रेस पर बड़ा हमला

प्रधानमंत्री ने कहा, आप मुझे बताइए..... हमारे देश के महान बलिदानी भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु, झांसी की रानी और सुभाष चंद्र बोस किस जाति के थे... एक भी महापुरुष अपनी जाति से नहीं जाना जाता बल्कि अपने कार्यों से जाना जाता है।
बांदा (उप्र)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जाति को लेकर विपक्षी दलों पर गुरूवार को बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि सपा-बसपा और कांग्रेस केवल जात-पात और पंथ-संप्रदाय तक ही सोच सकते हैं। वे एक भारत श्रेष्ठ भारत की बात नहीं करना चाहते। मोदी ने यहां एक जनसभा में कहा, सपा और बसपा वाले मेरी जाति का सर्टिफिकेट बांटने में जुटे हैं और कांग्रेस के नामदार मोदी के बहाने पूरे पिछड़े समाज को ही गाली देने में लगे हैं। उन्होंने कहा, इनकी राजनीति का यही सार है कि जात-पात, पंथ संप्रदाय से आगे सोच ही नहीं सकते। एक भारत, श्रेष्ठ भारत की बात इनके पल्ले नहीं पड़ती।
इसे भी पढ़ें: नरसिंह यादव का निलंबन ‘क्रूर और अनुचित’ कदम है: संजय निरूपम
मोदी ने कहा कि जमीन से पूरी तरह कट चुके लोग इस बार अपने ही खेल में फंस गए हैं। इनको पता ही नहीं चला कि 21वीं सदी का मतदाता, ये नौजवान जिसकी जिन्दगी के सारे सपने अधूरे हैं, जो ख्वाब लेकर चला है, ख्वाहिश लेकर बढ़ा है और खपने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, 21वीं सदी में जो पैदा हुआ, पूरी 21वीं सदी उसके सामने पड़ी है। वो क्या चाहता है, ये ना नेताओं को समझ आ रहा है और ना राजनीतिक पंडितों को समझ आ रहा है।
मोदी दल के लिए नहीं बल्कि देश के लिए पैदा हुआ है।
मोदी अपने लिए नहीं बल्कि अपनों के लिए, आपके लिए पैदा हुआ है: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी #KashiBoleNaMoNaMo pic.twitter.com/7rrTHqUc29— BJP (@BJP4India) April 25, 2019
बुंदेलखंड में खेती के साथ-साथ औद्योगिक विकास हो, इसके लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।
— BJP (@BJP4India) April 25, 2019
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे जैसी महत्वपूर्ण परियोजना से इस पूरे क्षेत्र का भाग्य बदलने वाला है।
अब बुंदेलखंड को देश की सुरक्षा और विकास का कॉरिडोर बनाने की तरफ हम तेज़ी से आगे बढ़ रहे हैं: पीएम pic.twitter.com/hQZichpvYR