ताज़ा खबर

बशीरहाट

मैप पर क्लिक कर जानें अपने राज्य की डिटेल्स

तीखे बयान

  • मतदान की तारीख: 19 मई
  • जनसंख्या: 1490596
  • नुसरत जहान रूही
  • नुसरत जहान रूही
  • तृणमूल कांग्रेस

पश्चिम बंगाल में लोकसभा की 42 सीटें हैं जिसमें से एक बसीरहाट (Basirhat) लोकसभा सीट है। इस लोकसभा सीट पर वर्तमान समय में All India Trinamool Congress (AITC) का कब्जा है। AITC के Idris Ali इस समय बसीरहाट लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। 2011 की जनगणना के आधार पर देखें तो बसीरहाट की जनसंख्या लगभग 1.45 लाख है। 2009 आम चुनाव में बसीरहाट संसदीय क्षेत्र में 1,198,579 मतदाताओं के नाम दर्ज किए गए, जिसमें पुरुषों की संख्या 633,502 और महिलाओं की संख्या 565,077 रही।


बसीरहाट लोकसभा सीट का अस्तित्व 1951 में आया था। इस सीट पर पहली बार 1951 में चुनाव हुए थे, जिसमें कांग्रेस के Roy Patiram ने निर्दलीय उम्मीदवार Mondal Girindra Nath को हराकर जीत दर्ज की थी। इस सीट पर 1977 तक लगातार बलदाव देखने को मिला है। लेकिन 1980 से 2009 तो इस सीट पर CPI का कब्जा रहा है। Ajay Chakraborty चार बार (1996, 1998, 1999 और 2004) सांसद चुने गए। जबकि Indrajit Gupta और Monoranjan Sur क्रमशः दो-दो बार 1980,1984 एवं 1989, 1991 सांसद चुने गए। 2014 आम चुनाव में All India Trinamo....

पश्चिम बंगाल ताज़ा आलेख