ताज़ा खबर

टिहरी गढवाल

मैप पर क्लिक कर जानें अपने राज्य की डिटेल्स

तीखे बयान

  • मतदान की तारीख: 11 अप्रैल
  • जनसंख्या: 1352614
  • महारानी राज्य लक्ष्मी शाह
  • महारानी राज्य लक्ष्मी शाह
  • भारतीय जनता पार्टी

उत्तराखंड का टिहरी गढ़वाल सीट से वर्तमान में भाजपा की माला राज्यलक्ष्मी सांसद हैं। साल 2014 में उत्तराखंड की टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट पर हुए चुनाव में माला राज्यलक्ष्मी शाह ने कांग्रेस के उम्मीदवार साकेत बहुगुणा, आम आदमी पार्टी के कैंडिडेट अनूप नौटियाल और बसपा नेता शीशपाल सिंह को हराकर धमाकेदार जीत प्राप्त की थी। माला राज्यलक्ष्मी शाह को 4 लाख 46 हजार 733 वोट मिले थे तो वहीं कांग्रेस के साकेत बहुगुणा 2 लाख 54 हजार 230 वोटों की मदद से इस चुनाव में दूसरे पायदान पर रहे। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अनूप नौटियाल को 24 हजार 43 वोट और बसपा के शीशपाल सिंह को 11 हजार 538 वोटों से संतोष करना पड़ा था।


टिहरी गढ़वाल के राजनैतिक इतिहास को देखें तो साल 1952 के पहले आम चुनाव में राज परिवार से राजमाता कमलेंदुमति शाह ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जीत दर्ज की। 1957 में कांग्रेस के टिकट पर कमलेंदुमति शाह के बेटे एवं टिहरी रियासत के अंतरिम शासक रहे मानवेंद्र शाह सांसद चुने गए। इसके बाद कांग्रेस के टिकट पर मानवेंद्र शाह ने 1962 व 1967 में भी लगातार जीत दर्ज की।....

उत्तराखंड ताज़ा आलेख