ताज़ा खबर

पटियाला

मैप पर क्लिक कर जानें अपने राज्य की डिटेल्स

तीखे बयान

  • मतदान की तारीख: 19 मई
  • जनसंख्या: 1580273
  • प्रीनीत कौर
  • प्रीनीत कौर
  • भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस

पटियाला से वर्तमान में डॉ. धर्मवीर गांधी सांसद हैं। साल 2014 में पटियाला लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के डॉ. धर्मवीर गांधी करीब 3 लाख 65 हजार 664 वोट लेकर विजयी रहे थे। कांग्रेस की परनीत कौर को 3 लाख 44 हजार 729 वोट मिले और अकाली दल के दीपेंद्र सिंह ढिल्लों को 3 लाख 40 हजार 109 वोट मिले थे। अब गांधी भी आप में नहीं हैं और दीपेंद्र सिंह ढिल्लों भी शिरोमणि अकाली दल को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं।


पटियाला लोकसभा क्षेत्र के राजनीतिक इतिहास पर गौर करें तो साल 1952 में यहां से रामप्रताप गर्ग जीते, 1957 में लाला अंचित राम को जीत मिली। 1962 में सदा हुकम सिंह। साल 1967 में महारानी मोहिंदर कौर, 1971 में सतपाल कानपुर को जीत मिली। 1977 में अकाली दल की सीट पर सरदार गुरु सिंह तोहरा को जीत मिली। लेकिन 1980 में कांग्रेस पार्टी यहां से दोबारा से जीत हुई और युवा नेता अमरिंदर सिंह को जीत मिली। 1989 में निर्दलीय सांसद सरदार इंद्रपाल सिंह यहां से जीत कर लोकसभा पहुंचे। 1991 में कांग्रेस पार्टी के यहां पर दोबारा से वापसी हुई, राम सिंगला को जीत मिली। 1996 में....

पंजाब ताज़ा आलेख