एक कमजोर सरकार के इंतजार में है आतंकी : मोदी

पिछले पांच साल में बम धमाकों की खबरें आनी बंद हुई हैं। हमारे पड़ोस में आतंक की फैक्ट्री अभी चल रही है। ये आतंकी देश में एक कमजोर सरकार के इंतजार में हैं। ये मौके की ताक में बैठे हैं।’’
अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को यहां आतंकवाद के मुददे पर सपा बसपा और कांग्रेस को घेरते हुये कहा कि आतंकी एक कमजोर सरकार के इंतजार में हैं, ये मौके की तलाश में हैं। एसपी-बीएसपी और कांग्रेस का आतंकवाद पर नरमी का पुराना रेकॉर्ड रहा है,आतंकियां फैक्ट्रियां अभी भी चल रही हैं। रामनगरी अयोध्या से 20 किलोमीटर दूर गोसाईगंज इलाके में रैली को संबोधित करते हुये प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि श्रीलंका में क्या हुआ, कुछ यही स्थिति 2014 से पहले भारत में थी। अयोध्या और फैजाबाद में कैसे कैसे बम धमाके हुए, कोई इसे भूल सकता है क्या? वे दिन कैसे भूल सकते हैं जब देश में आये दिन आतंकी हमला होता था। पिछले पांच साल में बम धमाकों की खबरें आनी बंद हुई हैं। हमारे पड़ोस में आतंक की फैक्ट्री अभी चल रही है। ये आतंकी देश में एक कमजोर सरकार के इंतजार में हैं। ये मौके की ताक में बैठे हैं।’’
इसे भी पढ़ें: SC ने राहुल को ''चौकीदार चोर है'' पर एक और हलफनामा दाखिल करने का अवसर दिया
अगर आप 11 घंटे काम करेंगे तो आपका ये चौकीदार 12 घंटे काम करेगा।
— BJP (@BJP4India) May 1, 2019
आप 15 घंटे काम करेंगे तो मैं 16 घंटे काम करूंगा।
मैंने वादा किया है कि आप जितनी मेहनत करोगे, मैं उससे 1 घंटा ज्यादा काम करूंगा: पीएम मोदी #DeshBoleModiPhirSe pic.twitter.com/yeiblUm8wf