राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को कमजोर करने के आरोप लगाए

LSChunav     May 07, 2019
शेयर करें:   
राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को कमजोर करने के आरोप लगाए

पुलवामा में आतंकवादी हमले कर में सीआरपीएफ के 40 जवानों के शहीद होने की घटना के बाद भारतीय वायु सेना ने हवाई हमले किए थे। सिंह ने कहा, ‘‘...केवल गिद्ध शवों को गिनते हैं न कि योद्धा।’’

नयी दिल्ली। भाजपा के वरिष्ठ नेता और गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह देश में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को कमजोर कर रही है। पश्चिम दिल्ली के सागरपुर इलाके में प्रवेश सिंह वर्मा के समर्थन में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 2022-23 तक नक्सलवाद का सफाया कर दिया जाएगा और मोदी सरकार देश की रक्षा करने में सक्षम है।

 केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘कांग्रेस ने आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई को कमजोर कर दिया है।’’

 

पाकिस्तान के बालाकोट में हवाई हमले में मारे गए आतंकवादियों की संख्या पर सवाल उठाने के लिए भी उन्होंने राजनीतिक दलों की आलोचना की। पुलवामा में आतंकवादी हमले कर में सीआरपीएफ के 40 जवानों के शहीद होने की घटना के बाद भारतीय वायु सेना ने हवाई हमले किए थे। सिंह ने कहा, ‘‘...केवल गिद्ध शवों को गिनते हैं न कि योद्धा।’’

इसे भी पढ़ें: गिरिराज को कोर्ट से मिली राहत, वंदे मातरम वाले बयान पर मिली जमानत

सिंह ने पूछा कि जब संख्या काफी ज्यादा हो तो कोई हवाई हमले में मारे गए आतंकवादियों की संख्या कैसे गिन सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘एक या दो व्यक्ति मारा गया हो तो हम बताएं लेकिन जब संख्या काफी ज्यादा है तो मैं कैसे जवाब दे सकता हूं।’’ मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की तरफ है।