मोदी कितनी भी नफरत फैलाएं, मैं प्यार के साथ दूंगा जवाब: राहुल

हमीरपुर से कांग्रेस के उम्मीदवार रामलाल ठाकुर के समर्थन में ऊना में सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी ने लोगों के जीवन को बेहाल कर दिया।
शिमला। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि वह उनके और उनके परिवार के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नफरत का जवाब प्यार से देंगे। हिमाचल प्रदेश के ऊना में रैली को संबोधित करते हुए गांधी ने नोटबंदी और जीएसटी को लेकर भी मोदी सरकार को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा, ‘‘मोदी मेरे और दिवंगत प्रधानमंत्रियों इंदिरा गांधी तथा राजीव गांधी के खिलाफ नफरत फैला सकते हैं, लेकिन मैं प्यार के साथ ही जवाब दूंगा।’’
जब मैंने संसद में मोदी से राफेल पर सवाल पूछे, तो वो कोई जवाब नहीं दे पाए। चौकीदार हिंदुस्तान से नजरें नहीं मिला पाए। आज हिंदुस्तान जानना चाहता है कि मोदी ने किसकी चौकीदारी की : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi#AbHogaNyay pic.twitter.com/LEj0DqN4wr
— Congress (@INCIndia) May 10, 2019