अखिलेश का पीएम मोदी पर तंज, कहा- पहले चाय वाला बनकर आये थे अब चौकीदार

पुलिस को नहीं समझ आता किसे ठोंक दें। वह जनता को ठोंक रही है और जनता को मौका मिलता है तो वह पुलिस को ठोंक रही है।’’ उन्होंने कहा कि संत कबीर नगर में सांसद और विधायक ठोंको नीति के तहत एक दूसरे को ठोंकने लगे।
जालौन। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए शुक्रवार को कहा कि चौकीदार के साथ-साथ ठोंकीदार को भी हटाना है। अखिलेश ने यहां एक चुनावी जनसभा में कहा, वह (मोदी) पहले चाय वाला बनकर आये थे हमारे-आपके बीच में... अब चौकीदार बनकर आएंगे। उन पर कितना भरोसा करोगे। योगी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री विधानसभा में कहते हैं कि कानून व्यवस्था ठीक करनी है तो ठोंक दो।
‘विकास’ पूछ रहा है: आजकल आप देख रहे हैं कि नहीं कि किस तरह अनाथ साँड़ों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है?
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 26, 2019
कल रैली में एक साँड़ अपना ज्ञापन देने घुस आया और भाजपा सरकार का गुस्सा बेचारे सिपाही पर निकाल डाला, जब उसे बताया कि ये उनको बेघर करने वालों की रैली नहीं है, तब जाकर वो शांत हुआ. pic.twitter.com/g4mryGCGTT