मुझ पर निशाना साधने के बाद विपक्ष ईवीएम को निशाना बना रहा है- मोदी

''इंडिया टुडे ग्रुप’ के साथ साक्षात्कार में मोदी ने कहा कि वह कभी कल्पना नहीं कर सकते थे कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी बदल जायेंगी।
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘उन्हें निशाना बनाने के बाद अब वे लोग (विपक्ष) इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को निशाना बना रहे हैं।’ मोदी ने यह भी कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद विपक्ष ने एकजुटता दिखायी थी लेकिन अब इसके नेताओं ने एक दूसरे पर हमला करना शुरू कर दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्ष देश में गठबंधन नहीं बना पाया है और सिर्फ एक चीज जो उन्हें एकजुट करती है, वह है मोदी पर हमला करना।
पिछले कई साल में मुझ पर कई आरोप लगे थे।
अमेरिका ने वीजा देने से मना किया था, लेकिन जब सच बाहर आया तो खुद वीजा देने आया।अभी कपिल सिब्बल ने ईवीएम को लेकर लंदन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करवाई।
नोटबंदी पर फालतू की वीडियो बनाई, लेकिन हर बार इनका झूठ सामने आया: पीएम #ModiOnAajTak pic.twitter.com/nMr8hHPSWM— BJP (@BJP4India) April 26, 2019
इसे भी पढ़ें: अपनी पार्टी के ही ''शत्रु'' बने शत्रुघन सिन्हा, कांग्रेस को जिन्ना की पार्टी बताया
‘इंडिया टुडे ग्रुप’ के साथ साक्षात्कार में मोदी ने कहा कि वह कभी कल्पना नहीं कर सकते थे कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी बदल जायेंगी। उन्होंने याद किया कि बनर्जी ने अवैध बांग्लादेशियों को उनके देश वापस भेजने पर जोर दिया था और और राज्य का चुनाव राष्ट्रपति शासन में कराने की मांग की थी।
इसे भी पढ़ें: राज बब्बर ने भाजपा के खिलाफ राहुल गांधी को बताया एकमात्र विकल्प