ताज़ा खबर

राबर्ट्सगंज

मैप पर क्लिक कर जानें अपने राज्य की डिटेल्स

तीखे बयान

  • मतदान की तारीख: 19 मई
  • जनसंख्या: 1639074
  • पकौरी लाल कोल
  • पकौरी लाल कोल
  • अपना दल

उत्तर प्रदेश का राबर्ट्सगंज लोकसभा क्षेत्र जिसका नाम अंग्रेज अफ़सर फेड्रिक रोबर्ट्स के नाम पर पड़ा था, यह का इकलौता ऐसा जिला है जो चार राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़,झारखण्ड और बिहार से घिरा हुआ है। राबर्ट्सगंज संसदीय क्षेत्र की बात करें तो वर्तमान में यहां से भारतीय जनता पार्टी के छोटेलाल सांसद हैं। 2014 के आम चुनाव में छोटेलाल ने जीत हासिल की थी। छोटेलाल ने बहुजन समाज पार्टी के शारदा प्रसाद को उस चुनाव में मात दी थी। इस चुनाव में छोटेलाल को 3 लाख 78 हजार 211 वोट मिले जबकि शारदा प्रसदा को 1 लाख 87 हजार 725 वोट हासिल हुए थे। 


रॉबर्ट्सगंज लोकसभा क्षेत्र के राजनीतिक इतिहास पर गौर करें तो 1962 में यहां पहली बार चुनाव हुए थे, 1962 से लेकर 1971 तक कांग्रेस के राम स्वरुप ने लगातार तीन बार जीत दर्ज की थी। 1977 में जनता पार्टी के शिव संपत्ति राम यहां के सांसद बने थे। 1980 और 1984 में कांग्रेस ने लगातार दो बार जीत दर्ज की लेकिन 1989 में कांग्रेस की हैट्रिक में रोड़ा लगाया भारतीय जनता पार्टी ने, लेकिन 1991 में जनता दल से भाजपा को शिकस्त मिली। 1996, ....

उत्तर प्रदेश ताज़ा आलेख