ताज़ा खबर

करूर

मैप पर क्लिक कर जानें अपने राज्य की डिटेल्स

तीखे बयान

  • मतदान की तारीख: 18 अप्रैल
  • जनसंख्या: 1298322
  • एस जोथिमणि
  • एस जोथिमणि
  • भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस

तमिलनाडु में लोकसभा की 39 सीटें हैं जिसमें से एक करूर (Karur) लोकसभा सीट है। इस लोकसभा सीट पर वर्तमान समय में All India Anna Dravida Munnetra Kazhagam (AIADMK) का कब्जा है। AIADMK के M. Thambidurai करूर लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। 2011 की जनगणना के आधार पर देखें तो करूर की जनसंख्या लगभग 30 हजार है। 2009 आम चुनाव में करूर संसदीय क्षेत्र में 1,298,322 मतदाताओं के नाम दर्ज किए गए, जिसमें पुरुषों की संख्या 641,693 और महिलाओं की संख्या 656,629 रही।


करूर लोकसभा सीट का अस्तित्व 1957 में आया था। पहली बार इस सीट पर 1957 में चुनाव हुए थे, जिसमें कांग्रेस के K. Periasami Gounder ने निर्दलीय उम्मीदवार V. R. Seshiyan को हराकर जीत दर्ज की थी। इस सीट पर ज्यादातर समय तक कांग्रेस का राज रहा है। 2014 आम चुनाव में AIADMK के M. Thambidurai ने DMK के M. Chinnasamy को लगभग 1.95 लाख वोटों के अंतर से हराकर कब्जा जमाया था। M. Thambidurai को 540,772 और M. Chinnasamy को 345,475 वोट मिले थे।


बता दें कि करूर लोकसभा सीट के अंतर्गत तीन जिले आ....

तमिलनाडु ताज़ा आलेख