ताज़ा खबर

भटिंडा

मैप पर क्लिक कर जानें अपने राज्य की डिटेल्स

तीखे बयान

  • मतदान की तारीख: 19 मई
  • जनसंख्या: 1525289
  • हरसिमरत कौर बादल
  • हरसिमरत कौर बादल
  • शिरोमणि अकाली दल

पंजाब की बठिंडा लोकसभा सीट से शिरोमणि अकाली दल से हरसिमरत कौर बादल मौजूदा सांसद हैं। नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री भी हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में हरसिमरत कौर बादल को 5 लाख 14 हजार 727 वोट मिले थे। वहीं, दूसरे नंबर पर रहे थे कांग्रेस पार्टी के मनप्रीत सिंह बादल, जिन्हें 4 लाख 95 हजार 332 वोट मिले थे।


बठिंडा के राजनीतिक इतिहास पर गौर करें तो साल 1952 से 1957 में यहां से कांग्रेस पार्टी के सरदार हुकम सिंह जीतकर पहले सांसद बने। 1962 में धन्ना सिंह गुलशन अकाली दल से जीत कर लोकसभा पहुंचे। 1967 में किकर सिंह को जीत मिली। वह 1971 भान सिंह बुरा, सीपीआई प्रत्याशी के तौर पर जीते। 1977 में धन्ना सिंह गुलशन को अकाली दल से जीत मिली। 1980 में यहां से इंडियन नेशनल कांग्रेस के हाकम सिंह जीते। 1984 में यहां से अकाली दल के तेजा सिंह दर्दी को जीत मिली। 1989 में बाबा सूचा सिंह अकाली दल की सीट से जीते। 1991 में इंडियन नेशनल कांग्रेस के केवल सिंह जीते। 1996 में अकाली दल के नेता हरेंद्र सिंह खालसा जीते 1998 में यहां से छतिन सिंह सैमोन जीते। 1999 में सीपीआई के भान....

पंजाब ताज़ा आलेख