ताज़ा खबर

बरहामपुर

मैप पर क्लिक कर जानें अपने राज्य की डिटेल्स

तीखे बयान

  • मतदान की तारीख: 11 अप्रैल
  • जनसंख्या: 1334268
  • चंद्र शेखर साहू
  • चंद्र शेखर साहू
  • बीजू जनता दल

ओडिशा में लोकसभा की 21 सीटें हैं, जिसमें से एक बेरहामपुर लोकसभा सीट है। बेरहामपुर को ब्रह्मापुर के नाम से भी जाना जाता है। वर्तमान समय में इस सीट पर बीजू जनता दल (बीजेडी) का कब्जा है। बीजेडी के सिद्धांत महापात्रा (Siddhanta Mahapatra) इस समय बेरहामपुर लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। 2011 की जनगणना के आधार पर देखें तो बेरहामपुर जिला की जनसंख्या 3.56 लाख है। हालांकि बेरहामपुर संसदीय संसदीय क्षेत्र की बात करें तो यहां की जनसंख्या 18.45 लाख है। वहीं 2014 आम चुनाव की बात करें तो 13,16,448 मतदाताओं के नाम दर्ज किए गए, जिसमें पुरुषों की संख्या 676,952 और महिलाओं की संख्या 639,496 रही।

इस संसदीय क्षेत्र में पहली बार बतौर घुमसर सीट (as Ghumsur seat) 1952 में चुनाव हुए थे। जिसमें निर्दलीय उम्मीदवार उमा चरण पटनायक (Uma Charan Patnaik) ने जीत दर्ज की थी। इसके बाद 1962 में इस सीट को बदलकर छतरपुर कर दिया गया। 1977 में बेरहामपुर सीट का अस्तित्व सामने आया। 1957 से 2004 तक (1999 को छोड़ दें तो) इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा रहा। जगन्नाथ राव लगातार पांच बा....

ताज़ा आलेख