ताज़ा खबर

थाणे

मैप पर क्लिक कर जानें अपने राज्य की डिटेल्स

तीखे बयान

  • मतदान की तारीख: 29 अप्रैल
  • जनसंख्या: 2073251
  • राजन बाबूराव विचारे
  • राजन बाबूराव विचारे
  • शिव सेना

महाराष्‍ट्र की ठाणे लोकसभा सीट बहुत अहम मानी जाती है। इस सीट पर 1996 से 2009 तक लगातार शिवसेना के प्रकाश परांजपये का कब्जा रहा। शिवसेना की जीत का सिलसिला 2009 के लोकसभा चुनाव में टूटा जब एनसीपी यहां से जीती, लेकिन फिर अगले चुनाव यानी 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर दोबारा शिवसेना कब्जा जमाने में सफल रही।

2014 के लोकसभा चुनाव में शिवसेना के राजन बाबूराव विचारे जीते थे। उन्हें 5,95,364 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंदी एनसीपी के संजीव गणेश नाइक को 3,14,065 वोट मिले थे। इस निर्वाचन क्षेत्र के तहत विधानसभा की 6 सीटें आती हैं

मीरा भयंदर

ठाणे

बेलापुर

ओवला-माजिवाडा 

कोपरी-पचपाखाड़ी 

ऐरोली 

मीरा भयंदर ,ठाणे और बेलापुर सीट बीजेपी के विधायक हैं, तो ओवला-माजिवाडा  और कोपरी-पचपाखाड़ी पर शिवसेना का राज है। सिर्फ ऐरोली सीट एनसीपी के खाते में है। कई साल पहले ठाणे लोकसभा कोलाबा लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा था बाद में स्वतंत्र ठाणे लोकसभा सीट बनी। उस समय यहां 2 उम्मीदवार चुने जाते थे। 

फिलहाल मह....

महाराष्ट्र ताज़ा आलेख