ताज़ा खबर

शिरुर

मैप पर क्लिक कर जानें अपने राज्य की डिटेल्स

तीखे बयान

  • मतदान की तारीख: 23 अप्रैल
  • जनसंख्या: 1824112
  • Dr. Amol Ramsing Kolhe
  • Dr. Amol Ramsing Kolhe
  • राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी

महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से एक शिरूर है तो नया संसदीय क्षेत्र लेकिन इसका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। 2008 में यह लोकसभा सीट अस्तित्व में आई और 2009 में यहां पहला लोकसभा चुनाव हुआ और शिवसेना के शिवाजीराव आढलराव पाटील सांसद चुने गए। 2014 के लोकसभा चुनाव में भी शिवाजीराव जीतने में सफल रहे। 2009 के चुनाव में उन्हें जहां 4,82,563 वोट मिले थे, वहीं 2014 के चुनाव में उन्हें 6,43,415 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी एनसीपी के देवदत्त को सिर्फ 3,41,601 वोट मिले। इस निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा की 6 सीटें आती हैं-


जुन्नर

आंबेगांव

खेड आलंदी

शिरूर

हडपसर

भोसरी


जुन्नर सीट पर एमएनएस के विधायक हैं, आंबेगांव में एनसीपी, खेड आलंदी में शिवसेना, शिरूर और हडपसर में बीजेपी एवं भोसरी सीट पर निर्दलीय विधायक है। चुनाव आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक, 2014 के चुनाव में शिरूर में मतदाताओं की संख्या 18,24,112 थी। शिरूर के वर्तमान सांसद शिवाजीराव आढलराव ने अनाहत ....

महाराष्ट्र ताज़ा आलेख