ताज़ा खबर

रायगढ़

मैप पर क्लिक कर जानें अपने राज्य की डिटेल्स

तीखे बयान

  • मतदान की तारीख: 23 अप्रैल
  • जनसंख्या: 1532781
  • तटकरे सुनील दत्तात्रय
  • तटकरे सुनील दत्तात्रय
  • राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी

कभी शिवाजी महाराज की राजधानी रही रायगढ़ लोकसभा सीट पर शिवसेना का दबदबा है। यह लोकसभा सीट परिसीमन के बाद 2008 में अस्तित्व में आई और 2009 में पहली बार लोकसभा चुनाव हुए जिसमें शिवसेना ने जीत दर्ज की। 2014 के लोकसभा चुनाव में भी शिवसेना के अनंत गीते जीतने में सफल रहे। उन्होंने एनसीपी के सुनील तटकरे को हराकर इस सीट पर कब्जा जमाया। 2014 लोकसभा चुनाव में अनंत गीते को 3,96,178 वोट मिले जबकि एनसीपी के सुनील तटकरे को 3,94,068 वोट मिले यानी वोटो का अंतर बहुत ही कम था। रायगढ़ लोक सभा सीट के अंतर्गत 6 विधानसभा सीटें आती हैं-


पेण

अलिबाग

श्रीवर्धन

दापोली

गुहागर

महाड


पेण और अलिबाग सीट पर पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी ऑफ इंडिंया (PWP) का कब्जा है। श्रीवर्धन, दापोली और गुहागर सीट पर एनसीपी और महाड में शिवसेना के विधायक हैं। एक ज़माने में रायगढ़, छत्रपति शिवाजी महाराज की राजधानी हुआ करती थी। रायगढ़ में विधानसभा में भले ही शिवसेना कमज़ोर हो, लेकिन 2 बार के लोकसभा चुना....

महाराष्ट्र ताज़ा आलेख