ताज़ा खबर

भंडारा- गोंडिया

मैप पर क्लिक कर जानें अपने राज्य की डिटेल्स

तीखे बयान

  • मतदान की तारीख: 11 अप्रैल
  • जनसंख्या: 1655852
  • सुनील बाबूराव मेंढे
  • सुनील बाबूराव मेंढे
  • भारतीय जनता पार्टी
विदर्भ क्षेत्र की भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीट से फिलहाल एनसीपी के मधुकर राव कुकड़े सांसद है। दरअसल 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नाना पटोले जीते थे। उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल को हराया था। हालांकि पार्टी ने अनबन के बाद नाना पटोले ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया जिसके बाद हुए उपचुनाव में एनसीपी के मधुकर राव कुकड़े जीते। नाना पटोले फिलहाल कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं।

भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीट सबसे पहले 2008 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई। पहले इस लोकसभा सीट का नाम भंडारा था, लेकिन अब ये सीट दो जिलों भंडारा और गोंदिया में पड़ती है और दोनों ही जिलों की 3-3 विधानसभा सीट इस लोकसभा के तहत आती हैं। भंडारा-गोंदिया निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत 6 विधानसभा सीटें आती है।

तुमसर

भंडारा

साकोली

अर्जुनी-मोरगांव

तिरोरा

गोंदिया

तुमसर, भंडारा, साकोली, अर्जुनी मोरगांव, तिरोड़ा सीटें बीजेपी के पास है जबकि गोंदिया कांग्रेस के पास है। 2009 के लोकसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार होने के ....

महाराष्ट्र ताज़ा आलेख