ताज़ा खबर

साबरकंठा

मैप पर क्लिक कर जानें अपने राज्य की डिटेल्स

तीखे बयान

  • मतदान की तारीख: 23 अप्रैल
  • जनसंख्या: 1615840
  • दीपसिंह शंकरसिंह राठौड़
  • दीपसिंह शंकरसिंह राठौड़
  • भारतीय जनता पार्टी

गुजरात का साबरकांठा लोकसभा क्षेत्र राजनीतिक तौर पर कांग्रेस का गढ़ रहा है, और इस सीट से कांग्रेस के बड़े नेता मधुसूदन मिस्त्री जैसे नेता चुनाव जीतते रहे हैं। वर्तमान में इस सीट पर भाजपा का कब्जा है। साल 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के दीप सिंह राठौड़ को 5 लाख 52 हजार 205 वोट हासिल हुए थे वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी शंकर सिंह वाघेला को 4 लाख 67 हजार 750 वोट हासिल हुए थे। 

साबरकांठा के राजनीतिक इतिहास को देखें तो साल 1951 में इस लोकसभा सीट पर हुए पहले चुनाव में कांग्रेस के दिग्गज नेता गुलजारी लाल नंदा ने जीत दर्ज की थी। वो लगातार 1957 और 1962 के चुनाव में भी जीतते रहे। 1967 के चुनाव में कांग्रेस के सीसी देसाई ने परचम लहराया। इसके बाद 1971 में कांग्रेस के दूसरे धड़े यानी कांग्रेस (ओ) की टिकट पर सीसी देसाई को ही यहां से जीत मिली। 1977 में जनता पार्टी के एचएम पटेल चुनकर संसद गए।  लेकिन 1980 में फिर कांग्रेस ने वापसी हुई और शांतूभाई पटेल की जीत हुई। 1984 में जनता पार्टी के एचएम पटेल को यहां से जीत मिली। 1989 में जनता दल के मगनभाई पटेल ने बा....

गुजरात ताज़ा आलेख